गणेश जी को क्यों लगाया गया नवजात हाथी का सिर?

Image Credit: Bing AI

देश में 7 सितंबर से गणेश उत्सव मनाया जाएगा. क्या आप जानते हैं कि भगवान गणेश का सिर कट जाने के बाद उन्हें हाथी का सिर ही क्यों लगाया गया था? चलिए बताते हैं.

Image Credit: Bing AI

पौराणिक कथा के मुताबिक एक बार माता पार्वती ने अपने शरीर पर लगी हल्दी उतारकर एक बालक का पुतला बनाया और दिव्य शक्तियों से उसमें प्राण डाल दिए. माता पार्वती ने उस बालक का नाम विनायक रखा.

Image Credit: Bing AI

उसके बाद माता पार्वती जब स्नान के लिए जाने लगीं तो उन्होंने विनायक से कहा कि तुम द्वार पर बैठो और किसी को अंदर मत आने देना. भगवान गणेश ने माता की आज्ञा का पालन करते हुए किसी को अंदर नहीं जाने दिया.

Image Credit: Bing AI

भगवान शिव को भी गणेश जी ने मां पार्वती के कहने पर बाहर ही रोक दिया. जिससे भगवान शिव क्रोधित हो गए. भोलेनाथ को यह नहीं पता था की गणेश जी कौन हैं और उन्होंने त्रिशूल से उनका सिर काट दिया.

Image Credit: Bing AI

जब माता पार्वती लौटीं तो यह देखकर वो रोने लगीं. उन्होंने क्रोध में भगवान शिव से गणेश जी को फिर से जीवित करने को कहा.

Image Credit: Bing AI

भगवान शिव ने अपने गणों से कहा कि उत्तर दिशा में जाओ और सबसे पहले जो दिखे उसका सिर लेकर आओ. गण इंद्र के हाथी ऐरावत का सिर ले आए. इसके बाद भगवान शिव ने पुत्र गणेश जी को हाथी का सिर लगा कर जीवित किया.

Image Credit: Bing AI

इसको लेकर एक और कथा प्रचलित है. जो गजासुर राक्षस से जुड़ी है. कूर्म पुराण के मुताबिक गजासुर भगवान शिव का बहुत बड़ा भक्त था. भगवान शिव उसकी भक्ति से प्रसन्न होकर उसे वरदान मांगने को कहा.

Image Credit: Bing AI

गजासुर ने भगवान शिव को अपने पेट में निवास करने को कहा. भगवान शिव उसके पेट में समा गए. जब भोलेनाथ को मां पार्वती खोजने लगीं तो वो कहीं नहीं मिले. फिर उन्होने भगवान विष्णु को भगवान शिव को ढूंढने को कहा.

Image Credit: Bing AI

इसके बाद विष्णु, ब्रह्मा और नंदी गजासुर के महल में नाचने के लिए गए. नंदी का अद्भुत नृत्य देखकर गजासुर प्रसन्न हो गया और नंदी को वरदान मांगने को कहा. नंदी ने अपनी चतुराई से भगवान शिव को मांग लिया.

Image Credit: Bing AI

गजासुर ने अपना वचन निभाया. इसके बदले में भगवान विष्णु ने उसे वरदान दिया कि समय आने पर उसे ऐसा मान-सम्मान मिलेगा कि लोग उसकी पूजा करेंगे. 

Image Credit: Bing AI

जब भगवान शिव ने गणेश भगवान का सिर काटा था, तब श्रीहरि ने गजासुर का ही शीश काट कर लगाने को दिया और इस तरह से भगवान गणेश के धड़ पर एक हाथी का सिर लग गया.

Image Credit: Bing AI