आज देश में ज्यादातर लोगों का बैंक अकाउंट है.
ऐसे में बैंक से जुड़ा आदमी कभी न कभी चेक का भी इस्तेमाल करता ही है.
अपने देखा होगा कि अक्सर चेक में रकम भरने के बाद आगे ‘Only’ या ‘केवल’ लिखा जाता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों है?
दरअसल, चेक पर पैसे के आगे ‘Only’ सुरक्षा की दृष्टि से लिखा जाता है.
रकम के आगे ‘ओनली’ लिखने से आपके चेक की सिक्योरिटी बढ़ जाती है.
इससे चेक की धोखाधड़ी काफी हद तक रुक जाती है.
ऐसा करने से कोई भी मनमाने तरीके से उस रकम को नहीं बदल सकता है.
हालांकि, कई लोग ये मानते हैं कि ‘Only’ न लिखने से चेक बाउंस हो जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं है.
बैंक बिना इसके भी चेक स्वीकार कर लेगा. इसका कनेक्शन केवल चेक की सिक्योरिटी से होता है.