कुएं क्यों गोल बनाए जाते हैं? जानिए

Photo: Meta AI

हमारे आसपास इतनी चीजें हैं लेकिन हम उनके बारे में ज्यादा नहीं सोचते कि कोई चीज वैसी क्यों है?

जैसे आपने बहुत से कुएं देखे होंगे लेकिन क्या आपने कभी सवाल किया है कि आखिर कुएं गोल ही क्यों होते हैं? 

कितना भी पुराना कुआं हो या अलग-अलग शहरों में हों, लेकिन हर जगह के कुएं गोल ही होते हैं. 

लोग तिकोने, चौकोर या किसी और शेप में भी कुआं बना सकते थे लेकिन फिर गोल ही क्यों?

इसके पीछे एक खास वजह है और वजह है कुओं का निर्माण. अगर कुएं ऐसे आकार में बनाएं जाएं जिसमें कई कोनें हों तो पानी का प्रेशर इन कोनों पर सबसे ज्यादा पड़ेगा. 

कोनों पर पानी का प्रेशर होने से दीवारों में दरार आने लगेगी और दीवारें टूट भी सकती हैं. 

गोलाकार कुएं होने से पानी का प्रेशर हर तरफ एक जैसा रहता है. इससे दीवारों सालों-साल खराब नहीं होती. 

दूसरा कारण है लागत. गोलाकार कुआं बनाने में ज्यादा मैटेरियल इस्तेमाल नहीं होता है और इससे लागत कम लगती है. 

गोलाकार कुएं से पानी निकालना भी आसान है. यही वजह है कि आपको आज सदियों पुराने कुएं भी देश में देखने को मिलते हैं.