(Photos: Getty)
हिंदू धर्म के साथ-साथ कई अन्य धर्मों में भी पूजा-पाठ के दौरान सिर को ढका जाता है.
सवाल उठता है कि पूजा-पाठ या किसी धार्मिक स्थल पर जाने से पहले सिर को क्यों ढका जाता है.
शास्त्रों के मुताबिक सिर को ढकने पर चंचल मन को एक जगह पर ही ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है.
हिंदू धर्म में सिर ढकने को सम्मान देने से जोड़ा गया है.
ईश्वर सभी से बड़े होते हैं इसलिए उनके सामने महिला हो या पुरुष सभी अपना सिर ढक लेते है.
पूजा में या फिर धार्मिक स्थलों पर जाने से पहले बालों को इसलिए भी ढका जाता है ताकि हमारे टूटे बाल पूजा या धार्मिक स्थलों पर ना गिरे.
नेगेटिव एनर्जी बालों से ही आती है. इस नेगेटिव एनर्जी से हम बचे रहें इसलिए भी सिर ढकने का रिवाज है.
हमारे बाल धूल मिट्टी , प्रदूषण और कई तरह के बैक्टीरिया को आकर्षित करते हैं जो कई रोगों का कारण बन सकते हैं.