क्यों ज्यादा बातूनी होती हैं महिलाएं?

Image Credit: Meta AI

अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं पुरुषों के मुकाबले ज्यादा बोलती हैं. लेकिन ऐसा क्यों होता है? चलिए आपको बताते हैं कि महिलाएं पुरुषों के मुकाबले ज्याादा बातूनी क्यों होती हैं.

Image Credit: Meta AI

दरअसल महिलाओं का बातूनी होने का एक बड़ा कारण हॉर्मोन का उतार-चढ़ाव होता है. महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले हॉर्मोन का ज्यादा उतार-चढ़ाव होता है. इसका असर उनकी बोलने की क्षमता पर पड़ता है.

Image Credit: Meta AI

एक रिसर्च में सामने आ चुका है कि एक महिला एक दिन में 20 हजार शब्द बोलती है, जबकि पुरुष 13 हजार शब्द रोजाना बोलते हैं.

Image Credit: Meta AI

अमेरिका में मैरिलैंड यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट्स के मुताबिक महिलाओं के दिमाग में Foxp2 नामक केमिकल ज्यादा मात्रा में होता है.

Image Credit: Meta AI

Foxp2 एक तरह का लैंग्वेज प्रोटीन है. इसकी वजह से बोलने की क्षमता बढ़ती है और ये महिलाओं में ज्यादा होता है.

Image Credit: Meta AI

महिलाओं को अपनी सहेलियों से हर बात शेयर करना बेहद पसंद होता है. इसलिए वे हर छोटी-छोटी बातें अपनी सहेलियों से शेयर करती हैं.

Image Credit: Meta AI

अगर महिलाओं को किसी तरह की कोई परेशानी है तो वो दूसरों से शेयर करके इस दुख को कम करने की कोशिश करती हैं.

Image Credit: Meta AI

हालांकि कई रिसर्च ऐसे भी हुए हैं, जिसमें यह निकलकर सामने आया है कि महिलाओं के मुकाबले पुरुष ज्यादा बातूनी होते हैं. 

Image Credit: Meta AI

लेकिन पुरुष अपनी बात को सफाई से नहीं रख पाते हैं. इसका मतलब है कि वो अपनी बात बेहतर तरीके से कम्युनिकेट नहीं कर पाते हैं.

Image Credit: Meta AI