Image Credit: Meta AI
अकसर देखा जाता है कि महिलाएं मर्दों के मुकाबले ज्यादा रोती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इसके पीछे क्या वजह है? चलिए हम बताते हैं.
Image Credit: Meta AI
एक रिसर्च में पाया गया है कि महिलाएं साल में 30 से 64 बार या इससे भी ज्यादा बार रोती हैं.
Image Credit: Meta AI
इस रिसर्च के मुताबिक पुरुषों का रोने का औसत इससे कम है. पुरुष साल में 6 से 17 बार रोते हैं.
Image Credit: Meta AI
महिलाओं का ज्यादा रोने का कारण उनमें पाया जाने वाला एक हार्मोन है. इस हार्मोन की वजह से ही औरतें मर्दों से ज्यादा रोती हैं.
Image Credit: Meta AI
महिलाओं में प्रोलैक्टिन हार्मोन ज्यादा होता है. ये हार्मोन ही इमोशन पैदा करता है. इसलिए महिलाएं ज्यादा रोती हैं.
Image Credit: Meta AI
इस हार्मोन की वजह से ही महिलाएं अपनी भावनाओं को छिपा नहीं पाती हैं. वो उसे हमेशा व्यक्त करती हैं.
Image Credit: Meta AI
पुरुषों में टेस्टोस्टेरॉन नाम का हार्मोन ज्यादा होता है. इसकी वजह से मर्द शक्तिशाली और मजबूत होते हैं.
Image Credit: Meta AI
टेस्टोस्टेरॉन नाम का ये हार्मोन मर्दों को रोने से रोकता है. ये हार्मोन इमोशनल इंटेलीजेंस को कम करता है और आंसुओं को बहने से रोकता है.
Image Credit: Meta AI
रिसर्च में पाया गया है कि महिलाएं एक बार में 6 मिनट तक आंसू बहाती हैं, जबकि पुरुष दो से तीन मिनट तक ही आंसू बहाते हैं.
Image Credit: Meta AI