पार्टी हो या कोई ऑफिस इवेंट. महिलाओं को शर्ट में देखा जा सकता है. उनकी शर्ट में बटन लेफ्ट साइड होते हैं. आइये बताते हैं इसके पीछे की वजह.
पहले ऊंचे घरानों की महिलाओं को दूसरे लोग तैयार करते थे. ऐसे में सीधे हाथ वाले लोगों के लिए महिलाओं की शर्ट के बटन को लगाना आसान होता था.
स्तनपान की दृष्टि से भी देखे तो महिलाओं के लिए सीधे हाथ से बटनों को खोलना आसान हो जाता है.
एक धारणा यह भी है कि घुड़सवारी के समय महिलाएं दोनों पैर एक तरफ करके बैठती थी. इसलिए हवा के लिए बटनों को लेफ्ट साइड लगाया गया
यह भी कहा जाता है कि नेपोलियन अपने वेस्ट कोर्ट के लेफ्ट साइड हाथ रखता था. इसके कारण महिलाएं उसका मजाक बनाती थीं.
जिसके बाद उसने इस मजाक को रोकने के लिए महिलाओं के शर्ट के बटन को लेफ्ट साइड में लगाने का आदेश दिया.