क्यों जरूर पहनने चाहिए मोजे

जुराब आपके पसीने को सोख लेते हैं जिससे पैरों से बदबू नहीं आती है.

जुराब न होने पर पैर जूते की सोल पर रगड़ सकते हैं जिससे पैरों में छाले हो सकते हैं.

एथलीट फुट एक अन्य तरह का फंगस है जो आपके पैरों पर विकसित हो सकता है.

जुराब न पहनने से पैरों में दाद हो सकता है.

जुराब पैरों को गर्म और सूखा रखने में मदद करते हैं.

ये हमारे पैरों को कीटाणुओं से बचाते हैं.

जुराब पहने होने से चलते समय पैरों पर दबाव कम पड़ता है.

जुराब पहनने से पैर काफी कंफर्टेबल महसूस करते हैं.

जुराब पहनने से आपके पैर धूल-मिट्टी से दूर रहते हैं.