क्या सर्दियों में रोज नहाना जरूरी है...

(Photos: Getty)

आमतौर पर सर्दियों में लोग नहाने से कतराते हुए नजर आते है. तो वहीं कुछ लोग उन्हें इस बात के लिए टोकते हैं.

ऐसे में सर्दियों में रोज नहाना जरूरी है या नहीं, ये एक बड़ा सवाल है.

कहने के लिए तो कई लोग सर्दियों में रोज नहाते हैं, लेकिन ऐसा करने से त्वचा संबंधी परेशानियां हो सकती हैं.

रोज नहाने से त्वचा का नेचुरल ऑयल हट जाता है, जिससे स्किन ड्राई हो जाती है.

स्किन के ड्राई होने से एक्जिमा और सोरायसिस स्किन की समस्या पैदा हो सकती है.

रोज नहाने से बॉडी में गुड बैक्टीरिया का संतुलन बिगड़ जाता है और इम्यून सिस्टम कमजोर पड़ जाता है.

बॉडी पर नेचुरल ऑयल के हट जाने से स्किन इंफेक्शन होने का भी काफी खतरा हो जाता है.

बालों के लिए भी रोज नहाना नुकसानदायक है. रोज नहाने से बाल काफी ड्राई हो जाते हैं. साथ ही पतले भी हो जाते हैं.