(Photos: Getty)
भले ही ये आपको ये आदत आरामदेह लग रही हो लेकिन, असल में ये कई बार आपके लिए नुकसानदेह भी हो सकती है.
मोजे के दो काम हैं पहला तो ये आपका ब्लड सर्कुलेशन सही करना और दूसरा ये आपके पैरों को संक्रमण व दूसरी बीमारियों से बचाव में मदद करते हैं.
दिक्कत तब शुरू होती है जब आप एक ही प्रकार के सॉक्स को पूरा दिन पहने रहते हैं, जो गलती अक्सर हम लोग सर्दियों में कर जाते हैं.
ज्यादातर लोग सर्दियों में गर्म सॉक्स या किसी भी प्रकार के एक ही सॉक्स को पूरे दिन पहनकर रहते हैं.
ये आपके पैरों में ऑक्सीजन लेवल और फ्रेश एयर में बाधा डाल सकते हैं.
इससे पैरों में इंफेक्शन हो सकता है. जैसे बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन.
ये पूरे शरीर में ऑक्सीजन के सर्कुलेशन को प्रभावित भी कर सकते हैं जिससे आपको अपने पैरों में सूजन महसूस हो सकती है.
ऐसा करने से मांसपेशियों में थकान आ सकती है और ये दर्द का कारण बन सकते हैं.