(Photos Credit: Getty/PTI)
ऋषभ पंत भारत के सबसे अच्छे विकेटकीपर बैटर हैं. ऋषभ पंत की तुलना एडम गिलक्रिस्ट से की जाती है.
टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत कुछ ज्यादा ही असरदार हैं. ऋषभ पंत महेन्द्र सिंह धोनी के कई रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं.
ऋषभ पंत ने एक अनचाहा रिकॉर्ड बना लिया है. ऋषभ पंत हाल ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 99 रन पर आउट हो गए.
ऐसा पहली बार नहीं है जब ऋषभ पंत 99 रन पर आउट हुए हैं. ऋषभ पंत अब तक 7 बार 99 रन पर आउट हो चुके हैं.
99 रन पर सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले इंडियन क्रिकेटर की लिस्ट में ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनसे आगे अब बस राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर हैं.
वर्ल्ड क्रिकेट में कुछ ही विकेटकीपर हैं जो 99 रन पर आउट हुए हैं. इसमें एक नहीं दो इंडियन शामिल हैं.
1. महेन्द्र सिंह धोनी भी 99 रन पर आउट हो चुके हैं. धोनी 99 पर आउट होने वाले पहले इंडियन विकेटकीपर हैं. धोनी ने ये अनचाहा रिकॉर्ड 2012 में बनाया था.
2. न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर ब्रैंडन मैकुलम 99 रन पर आउट होने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर हैं. मैकुलम श्रीलंका के खिलाफ 99 के स्कोर पर आउट हो गए थे.
3. इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरेस्टो भी टेस्ट में 99 के स्कोर पर आउट हो चुके हैं. 2017 में बेयरेस्टो इंग्लैंड के खिलाफ 99 रन पर आउट हो गए थे.
4. इस लिस्ट में आखिरी और लेटेस्ट नाम ऋषभ पंत का है. ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाने से 1 रन चूक गए. ऋषभ पंत 99 के स्कोर पर आउट हो गए.