विंबलडन में कार्लोस अल्कराज ने मेंस सिंग्ल्स का खिताब जीता है. जबकि वूमेन्स सिंगल्स में मार्केटा वोंड्रोसोवा को जीत मिली है.
Courtesy: Wimbledon
विंबलडन में खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई है. खिलाड़ियों को करोड़ों रुपए इनाम में मिले हैं.
Courtesy: Wimbledon
मेंस सिंग्ल्स का खिताब जीतने वाले कार्लोस अल्कराज और वूमेंस सिंगल्स की विजेता वोंड्रोसोवा को 23 लाख पाउंड यानी करीब 25 करोड़ रुपए इनामी राशि मिली है.
Courtesy: Wimbledon
इस साल विजेताओं को साल 2019 के बराबर इनाम मिला है. पिछले साल के मुकाबले इस बार इनामी राशि में 11 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी.
Courtesy: Wimbledon
फाइनल में हारने वाले खिलाड़ी नोवाक जोकोविच पर भी पैसों की बरसात हुई. उनको सवा 12 करोड़ रुपए प्राइज मनी दी गई है.
Courtesy: Wimbledon
सेमीफाइनल में खेलने वाले खिलाड़ी को 6 लाख पाउंड का इनाम दिया गया. क्वार्टर फाइनल में खेलने वालों को 340 हजार पाउंड मिले.
Courtesy: Wimbledon
पहले राउंड में हारने वाले खिलाड़ियों को 55 हजार पाउंड का इनाम मिलेगा, जो पिछले साल के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा है.
Courtesy: Wimbledon
दूसरे राउंड में बाहर होने वाले खिलाड़ी को 85 हजार पाउंड का इनाम मिला. जबकि तीसरे राउंड में हारने वाले को 131 हजार पाउंड की रकम दी गई.
Courtesy: Wimbledon
पूरे टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को इनाम के तौर पर 4 करोड़ 47 लाख पाउंड यानी 465 करोड़ रुपए दिए गए.
Courtesy: Wimbledon