विंबलडन में दर्शकों को दी जाती है स्ट्रॉबेरी और क्रीम

विंबलडन इकलौता ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है, जिसका आयोजन नेशनल टेनिस एसोसिएशन नहीं करता है, बल्कि ऑल इंग्लैंड क्लब आयोजित कराता है.

Courtesy: Wimbledon

फिलहाल क्लब में 500 मेंबर हैं. प्रिंसेस ऑफ वेल्स इस क्लब की मालकिन होती हैं.

Courtesy: Wimbledon

साल 1877 में विंबलडन की शुरुआत घास के कोर्ट पर हुई थी. तब से लेकर आज तक घास के कोर्ट पर खेलने की परंपरा कायम है.

Courtesy: Wimbledon

जब वेल्स के राजकुमार या महारानी कोर्ट में मौजूद रहते हैं तो खिलाड़ी कोर्ट में आते और जाते समय सम्मान में सिर झुकाते हैं.

Courtesy: Wimbledon

साल 1887 से ट्रॉफी नहीं बदली है. विजेता को नकली ट्रॉफी दी जाती है. असली ट्रॉफी ऑल इंग्लैंड क्लब के म्यूजियम में ही रखी जाती है.

Courtesy: Wimbledon

पुरुष विजेता को सोने का कप दिया जाता है. जबकि महिला विजेता को प्लेट के शेप में बनी चांदी की ट्रॉफी दी जाती है. डबल्स इवेंट जीतने वाले प्लेयर्स को सिल्वर कप दिया जाता है.

Courtesy: Wimbledon

विंबलडन में कबूतरों को भगाने के लिए बाज रखा गया है. रूफस द हॉक को क्लब ने पाला है. इसे विंबलडन परिवार का सदस्य माना जाता है.

Courtesy: Wimbledon

दोनों विश्व युद्ध के दौरान और कोरोना काल में विंबडलन का आयोजन नहीं किया गया था. इसके बाद लगातार इसका आयोजन होता रहा है.

Courtesy: Wimbledon

बॉल बॉय और बॉल गर्ल्स इस प्रतियोगिता को खास बनाते हैं. इसमें बच्चे होते हैं, जो बॉल को उठाकर खिलाड़ी तक पहुंचाते हैं.

Courtesy: Wimbledon

इस टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों को सफेद कपड़े पहनकर ही टेनिस खेलने की इजाजत है. इसको लेकर विरोध भी हुआ. लेकिन विंबलडन अपने नियमों पर कायम रहा.

Courtesy: Wimbledon

टूर्नामेंट में दर्शकों को स्ट्रॉबेरी और क्रीम के अलावा ब्रिटिश वाइन सर्व किए जाने की परंपरा है.

Courtesy: Wimbledon