जानें कौन हैं कार्लोस अल्काराज

टेनिस के नंबर-1 खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने विंबलडन मेंस सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है.

-------------------------------------

अल्काराज ने विंबलडन फाइनल में सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच को फाइनल में 1-6, 7-6(6), 6-1, 3-6, 6-4 से हरा दिया.

-------------------------------------

कार्लोस अल्काराज का यह दूसरा ग्रैड स्लैम खिताब है. इससे पहले उन्होंने 2022 में यूएस ओपन ग्रैंड स्लेम खिताब अपने नाम किया था.

-------------------------------------

कार्लोस अल्काराज का जन्म 5 मई, 2003 को स्पेन के एल पालमार, मर्सिया में हुआ था. वह 4 साल की उम्र से टेनिस खेल रहे हैं.

-------------------------------------

उनके पिता कार्लोस अल्काराज गोंजालेज भी टेनिस खिलाड़ी थे. अपने पिता को देखकर ही अल्काराज ने टेनिस खेलना शुरू किया था.

-------------------------------------

15 साल की उम्र में सोल 2018 में अल्काराज प्रोफेशनल खिलाड़ी बन गए. उन्होंने फ्यूचर चैलेंजर्स से प्रोफेशनल डेब्यू किया था.

-------------------------------------

वे 2020 में पहली बार रियो में एटीपी एवेंट में उतरे थे. 2021 में क्रोएशिया ओपन में रिचर्ड गास्केट को हराकर अल्काराज ने अपना पहला एटीपी खिताब जीता था.

-------------------------------------

अल्काराज ने 2020 में ही मैड्रिड ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में नोवाक जोकोविच को और क्वार्टर फाइनल में राफेल नडाल को 24 घंटे के अंदर हराया था.

-------------------------------------

-------------------------------------

अल्काराज ने 2022 में भी कई खिताब जीते थे. उन्होंने यूएस ओपन, रियो ओपन, मियामी ओपन, बार्सिलोना ओपन और मैड्रिड ओपन का खिताब जीता था.

-------------------------------------

यूएस ओपन का खिताब जीतने के साथ ही कार्लोस अल्काराज दुनिया के नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी बन गए थे.