विंबलडन में बदला अंडरवियर पहनने का नियम

विंबलडन 2023 की शुरुआत हो गई है. लेकिन इस बार महिला खिलाड़ियों को लेकर नियमों में कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है.

Courtesy: Wimbledon

अब तक पुरुष और महिला खिलाड़ियों को सिर्फ सफेद कपड़े पहनने की इजाजत थी. लेकिन इस बार महिला खिलाड़ियों के लिए नियम बदले गए हैं.

Courtesy: Wimbledon

कोर्ट पर महिला खिलाड़ियों को अपने पसंदीदा कलर की इनरवियर पहनने की इजाजत मिल गई है.

Courtesy: Wimbledon

विंबलडन में पिछले 60 सालों से खिलाड़ियों को सफेद कपड़े पहनकर खेलना अनिवार्य था.

Courtesy: Wimbledon

नियम कहता है कि खिलाड़ी को खेलते समय ही नहीं, बल्कि कोर्ट पर घूमते समय भी सफेद कपड़े पहनना चाहिए.

Courtesy: Wimbledon

साल 2014 में नाओमी ब्रॉडी को बिना ब्रा के मैच खेलना पड़ा था. क्योंकि उनके पास सफेद रंग की ब्रा नहीं थी

Courtesy: Instagram

विंबलडन के एक मैच में वीनस विलियम्स की गुलाबी ब्रा दिख गई थी. इसके बाद उनको मैच के बीच में अपनी ब्रा बदलनी पड़ी थी.

Courtesy: Instagram

पिछले सीजन में ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस लाल टोपी और जूते पहनकर कोर्ट पर पहुंच गए थे. लेकिन मैच शुरू होने से पहले उनको इसे बदलना पड़ा.

Courtesy: Instagram

साल 2008 में स्टार टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर को भी मैच के बीच में जूते बदलने पड़े थे. उन्होंने नारंगी रंग वाले जूते पहन लिए थे.

Courtesy: Instagram