सर्दियों में ऐसे रखें अपने पालतू कुत्तों का ख्याल

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

सर्दी के मौसम में पालतू जानवरों का भी विशेष ख्याल रखना होता है. यदि आपने घर में कुत्तों को पाला है तो हम आपको बता रहे हैं कि कैसे ठंड में इनकी देखभाल कर इन्हें बीमार होने से बचा सकते हैं.

 जैसे हमें सर्दी में स्वेटर की जरूरत होती है, वैसे ही कुत्तों को भी गर्म कपड़े चाहिए. खासतौर पर छोटे बालों वाले डॉग्स के लिए स्वेटर या जैकेट बहुत जरूरी है.

ठंड में कुत्तों को रोज नहीं नहलाएं और जब भी नहलाएं तो गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. इससे उन्हें ठंड नहीं लगेगी और उनकी सेहत पर असर नहीं पड़ेगा. 

सर्दी के मौसम में कुत्ते के सोने का बिस्तर गर्म और आरामदायक बनाएं. नीचे मोटा गद्दा बिछाएं और ऊपर गर्म चादर या कंबल दें ताकि उन्हें ठंड न लगे.  

सर्दी में अपने पालतू कुत्ते को हेल्दी खाना दें. इसमें प्रोटीन, विटामिन और फैट की सही मात्रा हो ताकि उनकी बॉडी गर्म रहे.

सर्दी के मौसम में भी डॉग्स को पानी की जरूरत होती है. उन्हें ताजा और हल्का गुनगुना पानी दें ताकि शरीर हाइड्रेटेड रहे. 

ठंड में भी कुत्तों की शारीरिक गतिविधि जरूरी है. उन्हें हल्की धूप में घुमाएं और खेलने के लिए प्रेरित करें ताकि उनकी बॉडी वॉर्म रहे.

कुत्तों के कान और पंजे सर्दियों में ज्यादा ठंडे हो जाते हैं. इन्हें साफ और ड्राई रखें, खासकर जब वो बाहर से आएं.  

सर्दियों की हल्की धूप कुत्तों के लिए वरदान है. उन्हें सूरज की रोशनी में बैठने दें ताकि उनकी बॉडी गर्म हो और विटामिन-डी भी मिले.

अपने कुत्तों को ज्यादा ठंडे फर्श या ठंडी जगहों पर सोने न दें. उन्हें गर्म कोने और कंबल में रखें.