जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए बच्चों को बचपन से ही सिखाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो बच्चों में आत्मविश्वास की कमी हो जाती है.
अगर आपको लगता है कि आपके बच्चे में आत्मविश्वास की कमी है तो कुछ टिप्स आपको बताते हैं, जिसकी मदद से आप अपने बच्चों में कॉन्फिडेंस ला सकते हैं.
अगर आपके बच्चे में कॉन्फिडेंस की कमी है तो बच्चों को अपना काम जैसे कपड़े फोल्ड करना, कमरे को साफ रखना खुद करने दें.
अपने बच्चों को सोशल बिहेवियर सिखाएं. बच्चों को बताएं कि फैमिली और सोसाइटी में कैसा व्यवहार करना है, इसकी जानकारी दें.
इसके साथ ही बच्चों को ये भी बताएं कि दोस्तों और फैमिली के साथ कैसे हेल्दी रिलेशनशिप मेंटेन रखनी है.
बच्चों को साफ-सफाई पर ध्यान देना सिखाएं. पर्सनल ग्रूमिंग से बच्चे कॉन्फिडेंट भी महसूस करते हैं. बच्चों को खुद ब्रश करना, घर की डस्टिंग और वैक्युमिंग करना सिखाएं.
माता-पिता का अपने बच्चे से बात करने का तरीका उनके आत्मसम्मान पर गहरा प्रभाव छोड़ता है. ऐसे में बच्चों में आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए उनसे बातचीत करने के तरीके का ध्यान रखना जरूरी है.
बच्चों से बातचीत करते समय उन शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जिससे बच्चों के जीवन पर बुरा असर पड़ सकता है.
बचपन से ही बच्चों का आत्मविश्वास मजबूत बनाए रखने के लिए उसे छोटे-छोटे फैसले लेने की आजादी दें. फैसले लेने से बच्चों में कॉन्फिडेंस बढ़ेगा.