कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि के दिन करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. सुहागिन महिलाएं इस दिन व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हैं.
इस दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं. रात में चांद निकलने के बाद व्रत खोला जाता है. करवा चौथ के दिन कई बातों का ध्यान रखना चाहिए.
आज हम आपको कुछ ऐसे काम बताएंगे, जिन्हें करवा चौथ के दिन करना अपशकुन माना जाता है.
करवा चौथ के दिन महिलाओं को तेज धार वाली चीजों को हाथ नहीं लगाना चाहिए. ऐसे में इस दिन चाकू, सुई और कैंची जैसी चीजों के इस्तेमाल से बचें.
इस दिन चोट लगना भी अशुभ माना जाता है.
करवाचौथ के दिन बड़े-बुजुर्गों का अपनान बिल्कुल नहीं करना चाहिए. इस दिन बड़ों का आशीर्वाद लेना चाहिए.
करवाचौथ के दिन श्रंगार का सामान दान नहीं करना चाहिए. इसे अशुभ माना जाता है.
करवा चौथ के दिन काले वस्त्रों का इस्तेमाल वर्जित है. इस दिन न ही काले रंग की कोई चीज पहनना चाहिए और ना ही कोई काले रंग की चीज का इस्तेमाल करना चाहिए.
करवाचौथ के दिन महिलाओं को दिन में नहीं सोना चाहिए.
करवाचौथ के दिन महिलाओं को दिन में नहीं सोना चाहिए.
यह खबर धर्मग्रंथों, मान्यताओं पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते.