भारत की सबसे अमीर महिलाओं में सावित्री जिंदल पहले नंबर पर हैं. वह ओपी जिंदल समूह की मानद अध्यक्ष हैं और 2005 में अपने पति ओ.पी. जिंदल के निधन के बाद उन्हें बिजनेस विरासत में मिला.
रोहिका साइरस मिस्त्री, दिवंगत कंस्ट्रक्शन टाइकून, पालोनजी मिस्त्री की बहू, प्रसिद्ध वकील इकबाल चागला की बेटी और टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत साइरस मिस्त्री की पत्नी हैं. वह देश की दूसरी सबसे अमीर महिला हैं.
तीसरे नंबर पर हैं रेखा झुनझुनवाला. साल 2022 में रेखा को अपने पति राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु के बाद, उनका स्टॉक पोर्टफोलियो विरासत में मिला और वह भारत की सबसे अमीर महिलाओं में से एक बन गईं. उनका निवेश 29 कंपनियों में फैला है, जिसमें टाइटन, टाटा मोटर्स और क्रिसिल शामिल हैं.
विनोद गुप्ता का नाम लिस्ट में 4th नंबर पर है. वह और उनके बेटे अनिल राय गुप्ता देश के विद्युत उपकरण उद्योग में एक प्रमुख कंपनी हैवेल्स इंडिया चलाते हैं. कंपनी की स्थापना विनोद के दिवंगत पति कीमत राय गुप्ता ने की थी.
गोदरेज परिवार की सदस्य स्मिता कृष्णा-गोदरेज पांचवें नंबर पर हैं. उनके पास परिवार की संपत्ति में 20 प्रतिशत की महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है.
लिस्ट में छठे नंबर पर हैं लीना गांधी तिवारी, जो ग्लोबल फार्मास्युटिकल और बायोटेक कंपनी USV की अध्यक्ष हैं. इस कंपनी की स्थापना उनके पिता विट्ठल गांधी ने 1961 में रेवलॉन के साथ की थी.
फाल्गुनी नायर इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं. नायर कभी एक निवेश बैंकर थीं, अब उद्यमी हैं. नायका के सफल IPO के बाद 2021 में उनकी संपत्ति में 963% की वृद्धि हुई है.
लिस्ट में आठवें नंबर पर आने वाली अनु आगा ने 1980 के दशक में अपने पति के साथ एक इंजीनियरिंग कंपनी थर्मैक्स में काम करना शुरू किया. उनके निधन के बाद 1996 में उन्होंने इसकी बागडोर संभाली. आज वह देश की सबसे अमीर महिलाओं में से एक हैं.
किरण मजूमदार-शॉ पहली पीढ़ी की उद्यमी हैं और उन्होंने 1978 में अपने गैराज से बायोफार्मास्यूटिकल्स कंपनी बायोकॉन की स्थापना की थी. इसकी एशिया की सबसे बड़ी इंसुलिन उत्पादक फैक्ट्री मलेशिया में स्थित है. उनकी कंपनी बायोकॉन के सफल आईपीओ के बाद उनकी संपत्ति में बढ़ोतरी हुई.
चेन्नई स्थित प्रौद्योगिकी कंपनी ज़ोहो की सह-संस्थापक राधा वेम्बू ने 2007 से ज़ोहो मेल के प्रोडक्ट मैनेजर का पद संभाला है. ग्लोबल प्रोडक्ट बनाने में उनके स्थायी नेतृत्व ने उन्हें भारत की सबसे अमीर महिलाओं में जगह दिलाई है.