तस्वीरों में देखिए गौरव के क्षण, बॉक्सर नीतु और स्वीटी ने जीता गोल्ड



महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय बॉक्सर स्वीटी बूरा और नीतू घनघस ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया. चलिए पहले आपको स्वीटी और फिर नीतू की वो एतिहासिक तस्वीरें दिखाते हैं. 


स्वीटी बूरा ने 75-81 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता. 

स्वीटी का मुकाबला चीन की लिना वोंग से था. शुरुआत के दो राउंड में स्वीटी ने 3-2 की बढ़त बना ली थी. तीसरे राउंड के बाद जब फैसला रिव्यू के लिए गया तो नतीजा स्वीटी के पक्ष में आया.


हरियाणा के हिसार से आने वाली स्वीटी बूरा ने देश को गर्व करने का मौका दिया है.

अब बात नीतू घनघस की. नीतू ने 45-48 किग्रा भारवर्ग में गोल्ड पर निशाना साधा.


नीतू ने मंगोलिया की लुत्साइखान को 5-0 से करारी शिकस्त दी.

नीतू घनघस ने बॉक्सिंग में गोल्ड जीतकर विश्व चैंपियन बनने वाली भारतीय महिला मुक्केबाजों के खास क्लब में शामिल हो गई हैं. 


हरियाणा के भिवानी की रहने वाली नीतू ने अपने बॉक्सिंग करियर की शुरुआत 2012 में की थी.

भारत की बेटियों ने महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दो दो गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है और देशवासियों को गर्व करने का मौका दिया है.