ये हैं दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट्स

(Photos credit: Unsplash/Pexels

चॉकलेट सबसे पसंद किए जाने वाले डेजर्ट में से एक है. ज्यादातर लोगों को चॉकलेट अच्छी लगती है.

अब मिठाई की जगह चॉकलेट ले रही है. भारत में कई त्यौहारों पर लोग एक-दूसरे को चॉकलेट देते हैं.

कुछ चॉकलेट बहुत महंगी होती हैं. इन चॉकलेट्स की कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगे.

1. ला मैडलिन औ ट्रफ ला मैडलिन औ ट्रफ दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट्स में से एक है. इस चॉकलेट्स को क्निपश्चिल्डट कंपनी बनाती है. ला मैडलिन औ ट्रफ चॉकलेट की कीमत 80 से 84 हजार रुपए किलो है.

2. असोर्टेड ट्रीट्स का मिशेल क्लेजुल बॉक्स असोर्टेड ट्रीट्स का मिशेल क्लेजुल बॉक्स देखने में काफी सुंदर है. इसकी चॉकलेट भी काफी टेस्टी होती है. इस चॉकलेट बॉक्स की कीमत लगभग 74 हजार रुपए है.

3. ले चॉकलेट बॉक्स दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट्स में ले चॉकलेट बॉक्स शामिल है. ये चॉकलेट बॉक्स साथ में आने वाली ज्वेलरी के कारण महंगा होता है. ले चॉकलेट बॉक्स की कीमत लगभग 11 करोड़ 20 लाख बताई जा रही है.

4. फ्रोजन हाउते चॉकलेट फ्रोजन हाउते चॉकलेट ने सबसे महंगी मिठाई के लिए गिनीज रिकॉर्ड भी बनाया है. यह चॉकलेट 23 कैरेट खाने वाले सोने से बनी है. इसे सफेद हीरे के साथ सोने के बाउल में दिया जाता है. फ्रोजन हाउते चॉकलेट की कीमत लगभग 18 लाख 68 हजार रुपए है.

5. विस्पा गोल्ड रेप्ड चॉकलेट विस्पा गोल्ड रेप्ड चॉकलेट दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट्स में शामिल है. इस चॉकलेट को कैडबरी ने बनाया है. टेस्ट के लिए फेमस विस्पा गोल्ड रेप्ड चॉकलेट की कीमत लगभग 1 लाख 18 हजार रुपए है.

6. चोकोपोलॉजी चॉकलेट ट्रफल डेनमार्क में बनी चोकोपोलॉजी चॉकलेट ट्रफल को कस्टमर के ऑर्डर पर ही बनाया जाता है. ये चॉकलेट वनीला बेस पर बनी हुई है. इसकी कीमत लगभग 1 लाख 90 हजार है.

7. स्वारोवस्की स्टड्डेड चॉकलेट स्वारोवस्की स्टड्डेड चॉकलेट एक लेबनीज चॉकलेट है. इसके हर बॉक्स में 49 चॉकलेट्स होती है. स्वारोवस्की स्टड्डेड चॉकलेट की कीमत लगभग 8 लाख 33 हजार है.