वर्ल्ड कप 2023 का अगला मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाना है.
ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2 नवंबर को खेला जाएगा.
लेकिन इस मैच के दौरान और बाद में स्टेडियम में मौजूद दर्शक आतिशाबाजी का मजा नहीं ले सकेंगे.
सिर्फ मुंबई ही नहीं, बल्कि दिल्ली में होने वाले मुकाबले में भी अतिशबाजी नहीं होगी.
दोनों शहरों के खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने ये फैसला लिया है.
दिल्ली में वर्ल्ड कप का अगला मुकाबला 6 नवंबर को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच है.
बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई की बिगड़ती वायु गुणवत्ता पर स्वत: संज्ञान लेकर कार्यवाही शुरू की है जिसके बाद बीसीसीआई ने ये फैसला लिया है.
BCCI का मानना है कि आतिशबाजी से प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है इसलिए पर्यावरण से जुड़े मुद्दों से निपटने के लिए ये फैसला लिया गया है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को मुंबई में समग्र AQI 172 था