जानिए किस इमोजी का होता है क्या मतलब

हर साल 17 जुलाई को इमोजी डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. इसकी शुरुआत जापान में हुई थी. इमोजी एक छोटा सा डिजिटल आइकन है.

-------------------------------------

इसके इस्तेमाल से आसानी से हम बिना कुछ लिखे इसके माध्यम से दूसरों को अपनी बात समझा पाते हैं.

-------------------------------------

आइए जानते हैं कुछ पॉपुलर इमोजी और उनके सही मतलब के बारे में.

-------------------------------------

ये सबसे कॉमन इमोजी है, जिसे लोग धन्यवाद, नमस्ते कहने के लिए भेजते हैं, लेकिन ये हाई-फाई का निशान है.

-------------------------------------

अपने हाथों को गाल पर रखे हुए ये शॉक्ड होने का साइन नहीं है, बल्कि इसका मतलब है कि कोई ऊब गया है या फिर थक गया है.

-------------------------------------

बहुत सारे लोग बोर होने पर इस इमोजी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये बोइंग साइन है, इसका मतलब है कि आप किसी को इज्जत दे रहे हैं.

-------------------------------------

इस इमोजी को देखने में लगता है कि ये चौंकने के लिए इस्तेमाल की जानी चाहिए, लेकिन ये चौंकाने का सिंबल नहीं, बल्कि किसी बात पर यकीन न करने का है.

-------------------------------------

इस बिल्डिंग पर एच लिखे होने की वजह से लोग इसे घर का साइन मानते हैं, लेकिन ये इमोजी अस्पताल के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

-------------------------------------

दुखी होने के लिए यूज किए जाने वाले इस इमोजी का मतलब है कि आप किसी सिचुएशन को ठीक कर रहे हैं या उसके बारे में सोच रहे हैं.

-------------------------------------

इस इमोजी का मतलब है कि ज्यादा मेहनत और पसीना आना. ये बूंद पसीने के बारे में बताता है.

-------------------------------------