दुनिया का सबसे महंगा अंडा

(Photo Credit: Social Media/Pexels)

दुनिया में अजीबोगरीब चीजों की कीमत कभी-कभी हैरान कर देने वाली होती है, और ऐसा ही कुछ एक अंडे के साथ भी हुआ है.

यह कोई आम अंडा नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे महंगा अंडा है, जिसकी कीमत करोड़ों में है.

इस अनोखे अंडे का नाम फैबरेजे एग (Fabergé Egg) है, जिसे रूस के शाही परिवार के लिए बनाया गया था.

ये अंडे असल में सोने, चांदी और कीमती रत्नों से जड़े होते हैं, जो इसे बेहद खास बनाते हैं.

दुनिया में अब तक कुल 69 फैबरेजे एग बनाए गए हैं, जिनमें से कई बेशकीमती हैं.

2014 में एक कबाड़ व्यापारी को गलती से ऐसा ही एक अंडा मिला था, जिसकी नीलामी में कीमत ₹224 करोड़ तक लगाई गई थी!

इन अंडों को 1885 से 1917 के बीच रूसी जार अलेक्जेंडर III और उनके परिवार के लिए डिजाइन किया गया था.

हर फैबरेजे अंडे के अंदर एक मिनिएचर घड़ी, मूर्ति या अन्य कीमती वस्तुएं छुपी होती हैं.

आज भी ये अंडे दुनिया के सबसे महंगे और रहस्यमयी एंटीक कलेक्शन में शामिल किए जाते हैं.

य़हां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.