दुनिया की सबसे तेज लिफ्ट 

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

दुबई में बुर्ज खलीफा का निर्माण साल 2004 में शुरू हुआ था और इसका अनावरण 4 जनवरी 2010 को किया गया था. वास्तुकार एड्रियन स्मिथ ने इसका डिजाइन किया था.

बुर्ज खलीफा की ऊंचाई 828 मीटर (2716.5 फीट) है. इसे 95 किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता है. यह एफिल टॉवर से तीन गुना ऊंचा और एम्पायर स्टेट बिल्डिंग से लगभग दोगुना ऊंचा है.

बुर्ज खलीफा 163 मंजिलों की है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसमें कितने लिफ्ट हैं और उनकी स्पीड क्या है?

बुर्ज खलीफा में लिफ्ट इतनी तेज है कि यह सिर्फ एक मिनट में 124 मंजिलें तय कर लेती है.

बुर्ज खलीफा की लिफ्ट 10 मीटर प्रति सेकेंड यानी 33 फीट प्रति सेकेंड की गति से चलती है.

बुर्ज खलीफा की लिफ्ट लगभग 22 मील प्रति घंटे की गति से चलती है. बुर्ज खलीफा की लिफ्ट दुनिया की तीसरी सबसे तेज लिफ्ट है.

बुर्ज खलीफा में कुल 57 लिफ्ट और 8 एस्केलेटर हैं. बुर्ज खलीफा घूमने के लिए कोई भी जा सकता है.बस टिकट लेना होता है.

दुनिया की सबसे तेज लिफ्ट जापान की कंपनी हिताची बिल्डिंग सिस्टम्स लिमिटेड ने तैयार की है. इसे चीन की सबसे ऊंची इमारत शंघाई टॉवर में लगाया गया है. इसकी स्‍पीड 73.8 किलोमीटर प्रति घंटे है. 

दुनिया की सबसे तेज लिफ्ट में दूसरे नंबर पर चीन के सीटीएफ फाइनेंस सेंटर बिल्‍ड‍िंग की लिफ्ट है. यह 72 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है.