ये हैं दुनिया के 7 सबसे बड़े यूट्यूबर, करते हैं करोड़ों की कमाई  

By-Ketan Kundan

दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला प्लेटफॉर्म यूट्यूब है. गूगल प्ले स्टोर से इसे 1000 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. यह संख्या पूरी दुनिया की कुल आबादी से भी बहुत ज्यादा है.

पूरी दुनिया से यूट्यूब पर हर मिनट में 500 घंटे से ज्यादा का वीडियो कंटेंट अपलोड होता है. जिसे देखने के लिए 250 करोड़ से ज्यादा मासिक यूजर्स घंटों प्लेटफॉर्म पर बिताते हैं.

यूट्यूब पर कंटेट बनाकर यूट्यूबर्स लाखों करोड़ों कमाते हैं. ऐसे में आज हम आपको दुनिया के 7 सबसे बड़े यूट्यूबर्स के बारे में बता रहे हैं. जिसके न सिर्फ करोड़ों सब्सक्राइबर हैं बल्कि हर महीने करोड़ों की कमाई भी करते हैं.

अमेरिकी म्यूजिक प्रोड्यूसर और डीजे क्रिस्टोफर कॉम्स्टॉक इस लिस्ट में 7वें नंबर पर हैं. उनके चैनल का नाम  Marshmello है. इस चैनल पर 56 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है. क्रिस्टोफर अपना गाना इसी चैनल पर रिलीज करते हैं.

नंबर-7

कैनेडियन पॉप सिंगर जस्टिन बीबर को कौन नहीं जानता. पूरी दुनिया में जस्टिन को चाहने वाले करोड़ों लोग हैं. यूट्यूब पर जस्टिन बीबर का खुद के नाम से चैनल है जिसपर 71 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. जस्टिन के एक गाने को 3.6 बिलियन यानी 360 करोड़ से ज्यादा बार लोगों ने देखा है.

नंबर-6

इस लिस्ट में 5वें नंबर पर किड्स चैनल है. जिसका नाम Vlad and Niki है. 23 अप्रैल 2018 को शुरू हुए इस चैनल ने तेजी से पूरी दुनिया में अलग पहचान बनाई और 96 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर जुटा लिए.

नंबर-5

चौथे नंबर पर भी किड्स चैनल ही है. Like Nastya के नाम से इस चैनल पर 105 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.

नंबर-4

इस लिस्ट में तीसरे नंबर Kids Diana Show नाम का यूट्यूब चैनल है. इस चैनल पर फिलहाल 111 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. आपको बता दें कि ये भी एक किड्स चैनल ही है जो कि यूक्रेन से चलता है.

नंबर-3

कभी दुनिया के नंबर 1 यूट्यूबर रहे  PewDiePie लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. इस चैनल को स्वीडन के रहने वाले फीलिंक्स अरविड उल्फ कजेलबेर्ग चलाते हैं. इस चैनल पर भी 111 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.

नंबर-2

लिस्ट में पहले नंबर पर अमेरिका के रहने वाले जिमी डोनाल्डसन हैं. जिमी फिलहाल दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर हैं. उनका यूट्यूब पर MrBeast के नाम से चैनल है. इस चैनल पर 153 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है. मिस्टर बिष्ट के  वीडियो पर 200-200 मिलियन व्यूज आते हैं.

नंबर-1