दुनिया में कई ऐसे सांप हैं जो बहुत महंगे हैं.
इनकी इतनी कीमत है कि आप उसे बेचकर एक लग्जरी कार ले सकते हैं.
दरअसल, दुनिया का सबसे पहला सांप ग्रीन ट्री पाइथन है.
नाम के मुताबिक ही ये हरे रंग का होता है.
ये दिखने में काफी खूबसूरत लगता है. ये लगभग 2 मीटर लंबा होता है.
ग्रीन ट्री पाइथन का वजन करीब डेढ़ किलो से 2 किलो होता है.
ये सांप काफी कम पाया जाता है. ये ज्यादातर इंडोनेशिया के द्वीपों, न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं.
अपनी सुंदरता की वजह से ग्रीन ट्री पाइथन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 33 लाख रुपये बताई गई है.
ग्रीन ट्री पाइथन अपना पेट कीड़े मकौड़ों खाकर भरता है.