दुनिया के सबसे डेंजरस एयरपोर्ट

(Photos credit: Getty Image/Unsplash)

लंबी दूरी की यात्रा के लिए फ्लाइट्स सबसे अच्छा परिवहन है.

फ्लाइट्स से कहीं भी जाने के लिए दुनिया भर में हवाई अड्डों का एक जाल फैल गया है.

दुनिया में कुछ एयरपोर्ट बेहद खतरनाक हैं. आइए ऐसे ही कुछ डेंजरस एयरपोर्ट के बारे में बताते हैं.

1. पारो एयरपोर्ट पारो एयरपोर्ट भूटान का एकमात्र इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. पारो एयरपोर्ट समुद्र तल से 5,500 मीटर की ऊंचाई पर है. पहाड़ों की ऊंची चोटियों से घिरा होने के कारण इसे डेंजरस एयरपोर्ट माना जाता है.

2. लुकला एयरपोर्ट लुकला एयरपोर्ट नेपाल का एक डोमेस्टिक एयरपोर्ट है. इस एयरपोर्ट का रनवे बहुत छोटा है. पहाड़ और तेज हवा के कारण यहां लैंडिंग करने में दिक्कत होती है.

3. सबा एयरपोर्ट सबा एयरपोर्ट का रनवे दुनिया का सबसे छोटा रनवे है. रनवे 400 मीटर का है और रनवे के दोनों तरफ खाई है. इस वजह से इस एयरपोर्ट से टेक-ऑफ और लैंडिंग करना बेहद मुश्किल माना जाता है.

4. कौरशेवल एयरपोर्ट कौरशेवल एयरपोर्ट फ्रांस का एक खतरनाक एयरपोर्ट है. ऊंची पहाड़ियों पर स्थित इस एयरपोर्ट का रनवे सिर्फ 537 मीटर का है. रनवे में आगे की ओर ढाल है और फिर खाई. यहां पर साफ मौसम में भी लैंडिग करना कठिन माना जाता है.

5. मदीरा एयरपोर्ट मदीरा एयरपोर्ट पुर्तगाल का एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. लगभग 60 साल पुराना मदीरा एयरपोर्ट भी दुनिया के सबसे खतरनाक हवाई अड्डों में आता है.

6. अगाती एयरपोर्ट अगाती एयरपोर्ट भारत के लक्षद्वीप के अगाती आइलैंड पर है. 4000 फीट लंबी छोटी-सी हवाई पट्टी दिखने में सुंदर तो है लेकिन पायलट के लिए यहां लैंडिंग कराना बेहद कठिन माना जाता है.