ये जीव-जंतु हैं कोबरा से भी जहरीले

(Photo Credit: Pixabay and AI)

अक्सर आपने सुना होगा कि कोबरा दुनिया का सबसे जहरीला सांप है, जिसके काटते ही मौत हो जाती है. हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे जहरीले जानवरों के बारे में बता रहे हैं, जिनके सामने कोबरा का जहर कुछ भी नहीं है.

किंग कोबरा

सिडनी फनल वेब स्पाइडर गहरे काले रंग की मजबूत ऑस्ट्रेलियाई मकड़ियां हैं. ये दुनिया की सबसे खतरनाक मकड़ियों में से एक हैं.

 सिडनी फनल वेब स्पाइडर

इसका जहर दुनिया के सबसे घातक जहरों में गिना जाता है. इसका जहर हृदय, तंत्रिका तंत्र और त्वचा में ऐसा असर डालता है कि पीड़ित को तुरंत हार्ट अटैक आ जाता है.

बॉक्स जेलिफिश

ये एक छिपकलियों की जहरीली प्रजाती होती है. इसका जहर पश्चिमी डायमंडबैक रैटलस्नेक जितना ही जहरीला होता है.

गिला राक्षस

ये सांप मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है. जहरीले सांपों की सूची में सबसे ऊपर है. इसका जहर 100 से अधिक लोगों या 250000 चूहों को मारने के लिए पर्याप्त होगा.

इनलैंड ताइपन

यह पत्थर जैसी दिखने वाली मछली, इंडो-पैसिफिक के तटीय क्षेत्रों में पाई जाती है. यह 24 घंटे तक पानी से बाहर रह सकती है. इसके डंक से शरीर के अंदर तुरंत जहर फैलता है और दिल का दौरा पड़ जाता है.

स्टोनफिश

इसका मुंह देखने में बतख जैसा होता है. यह एक स्तनधारी जीव है. इस जीव के पीछले पैरों की एड़ी में एक कांटा होता है जिसमें विष होता है. जिसके चूभने से इतना दर्द होता है कि आप बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे.

 प्लैटिपस

ये अजीबो-गरीब जानवर अपनी ऊपरी भुजा में स्थित ब्राचियल ग्रंथियों में विष उत्पन्न करता है, जो उनकी लार में मौजूद एंजाइमों के साथ मिलकर और जहरीला हो जाता है.

स्लो लोरिस

जियोग्राफी कोन स्‍नेल को कॉनस जियोग्राफस भी कहते हैं. इसके जहर में 100 से ज्‍यादा टॉक्‍स‍िन्‍स का यूनिक मिश्रण होता है, जो इसे किंग कोबरा के जहर से भी ज्‍यादा शक्‍त‍िशाली बना देता है. 

कॉनस जियोग्राफस