3 करोड़ रुपये है इस टमाटर के बीज की कीमत
बीते कुछ दिनों में देशभर के बाज़ारों में टमाटर की कीमतों में भारी उछाल देखा गया.
मई के तीसरे हफ़्ते में टमाटर 40-50 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहे थे.
अब 100-120 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रहे हैं.
एक टमाटर ऐसा भी है जिसके बीज इतने कीमती होते हैं कि कोई घर या गाड़ी खरीद ले.
इंटरनेट पर मौजूद कुछ जानकारी के अनुसार, हज़ेरा जेनेटिक्स (Hazera Genetics) दुनिया के सबसे महंगे टमाटर के बीज बेचते हैं.
यूरोप के मार्केट में इस खास समर सन टोमेटो की मांग है.
इस टमाटर के 1 किलोग्राम बीज की कीमत 3 करोड़ रुपये तक होती है.
सिर्फ कीमत ही नहीं इन टमाटर के बीजों से टमाटर की फसल भी अच्छी होती है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिर्फ 1 बीज से 20 किलोग्राम टमाटर उगाया जा सकता है.
हज़ेरा जेनेटिक्स हाई-क्वालिटी टमाटर के बीज बनाते हैं. ये कंपनी ग्रोअर्स और किसानों के लिए बीज बनाती है.
बीज प्रोडक्शन स्टेप के बाद क्वालिटी कंट्रोल टेस्टिंग होती है जिससे बीज कमर्शियल स्टैंडर्ड्स के हिसाब से बने. इसके बाद प्रोसेसिंग और डिलीवरी होती है.