दुनिया का सबसे मंहगा पानी, कीमत इतनी कि आ जाए एक BMW

आपने कभी न कभी बोतलबंद पानी खरीद कर जरूर पिया होगा. उसकी कीमत ज्यादा से ज्यादा कितनी रही होगी. 20, 30, 50, 100 या 200 रुपए.

कहा जाता है कि क्रिकेटर विराट कोहली 4000 रुपए प्रति लीटर की कीमत वाली पानी पीते हैं. आपको लग रहा होगा ये बहुत महंगा है. लेकिन नहीं.

अगर आप दुनिया का सबसे महंगा पानी खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको BMW गाड़ी जितनी कीमत देनी होगी.

पानी का नाम है Acqua di Cristallo Tributo a Modiglian. इसके 750 मिली की बोतल के लिए आपको 50 लाख रुपए देने होंगे.

यह दुनिया का सबसे महंगा पानी है. लेकिन ऐसा क्या खास है इस पानी में जो इतना महंगा बिकता है आइए जानते हैं.

फिजी और फ्रांस के प्राकृतिक झड़ने से ये पानी आता है. इसका बोतल भी 24 कैरेट सोने से बना होता है. 

साल 2010 में इस पानी को दुनिया का सबसे महंगा पानी का दर्जा मिला और गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया.

इसकी कीमत ज्यादा होने की एक वजह ये भी है कि इसके एक बोतल में फिजी, फ्रांस और आईसलैंड के ग्लेशियर का पानी मिला होता है.

खबर के अनुसार इस पानी में सोने की राख को मिलाया जाता है जो इसकी कीमत को और बढ़ा देता है.