यदि हम किसी दूसरे शहर या देश में जाते हैं तो रुकने के लिए सबसे अच्छा होटल खोजते हैं. हम आपको दुनियाभर के सबसे पुराने और आलीशान होटलों के बारे में बता रहे हैं.
होटल
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार जापान स्थित ये होटल दुनिया का सबसे पुराना होटल है. इसे लगभग 1300 साल पहले बनवाया गया था.
निशियामा ओनसेन केयुनकन
ये होटल यूके में स्थित है. यह 800 साल पुराना है. इसमें कम से कम 6 इमारतें शामिल हैं.
मैड्स हेड होटल
ये होटल बक्सटन, यूके में स्थित है, जो कि लगभग 1000 साल पुराना है.
ओल्ड हॉल होटल
ये होटल यूके में स्थित है. यह 1750 में कोचिंग सेंटर हुआ करता था. इसे शराब तस्करों के लिए एक पनाहगाह के रूप में जाना जाता था.
जमैका इन
इस होटल को स्वीडन में सन् 1609 में बनाया गया था. यह दुनिया के सबसे पुराने होटलों में से एक है.
ग्रिप्सहोम्स वर्डशस
यह होटल पोलैंड में स्थित है. इसे 17वीं सदी में बनाया गया था. ये एक 5 स्टार होटल है, जो कि क्राको का सबसे पुराना होटल है.
पॉड रोजा होटल
इस होटल को साल 1610 में बनया गया था.यह होटल स्पेन का सबसे पुराना होटल है.
पेटिट पैलेस पोसाडा डेल पेइन होटल
कोलोनियल इन की शुरुआत साल 1716 में हुई थी. इस होटल को भूतिया होटल के नाम से भी जाना जाता है.
कोलोनियल इन