दुनिया की टॉप-10 एयरलाइंस

(Photos Credit: Pixels/Pixabay)

हर किसी को फ्लाइट का सफर अच्छा लगता है. लंबी दूरी पर कम वक्त में पहुंचने के लिए ज्यादातर लोग फ्लाइट लेते हैं.

एयरलाइन अच्छी होती है तो फ्लाइट का सफर शानदार रहता है. इस वजह से टिकट बुक करते समय एयरलाइन का ध्यान जरूर रखते हैं. 

दुनिया भर में कई सारी एयरलाइंस हैं. आइए जानते हैं दुनिया की बेस्ट एयरलाइंस कौन-सी हैं?

1. कतर एयरवेज (QATAR) दुनिया की सबसे बढ़िया एयरलाइन हैं. कतर एयरवेज का हेडक्वार्टर दोहा में है. कतर एयरवेज की सर्विस अच्छी होती है. साथ ही सीट और केबिन भी शानदार होते हैं.

2. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) है. सिंगापुर एयरलाइंस दुनिया भर के 110 जगहों पर चलती है. इस एयरलाइन के 180 से ज्यादा एयरक्राफ्ट्स दुनिया भर में उड़ते हैं.

3. अमिरैट्स दुबई की एयरलाइन (Emirates) है जो अपनी अच्छी कस्टमर सर्विस के लिए जाना जाता है. एमिरैट्स एयरलाइन के एयरक्राफ्ट काफी मॉर्डन हैं. एमिरैट्स एयरलाइन दुनिया भर की 152 डेस्टिनेशन को कवर करता है.

4. एएनए ऑल निप्पोन एयरवेज (ANA All Nippon Airways) जापान की सबसे बड़ी एयरलाइन है. इस एयरलाइन की स्थापना साल 1952 में दो हेलीकॉप्टर के साथ हुई थी. एएनए एयरलाइन की कस्टमर सर्विस अच्छी मानी जाती है.

5. जापान एयरलाइंस दुनिया की सबसे अच्छी एयरलाइंस में से एक है. जापान एयरलाइंस (Japan Airlines) 1951 में शुरू हुई थी. इस समय जापान एयरलाइंस के 230 से ज्यादा एयरक्रॉफ्ट आसमान में उड़ रहे हैं.

6. तुर्किश एयरलाइन (Turkish Airline) दुनिया की सबसे पुरानी एयरलाइंस में से एक है. साल 1933 में 5 एयरक्रॉफ्ट के साथ तुर्किश एयरलाइन शुरू हुई थी. तुर्किश एयरलाइन 300 से ज्यादा जगहों से कनेक्टेड है.

7. ईवा एयर (Eva Air) ताइवान की एयरलाइन है. ईवा एयर अपनी शानदार मेहमान नवाजी के लिए जानी जाती है. ईवा एयर एशिया को यूरोप और अमेरिका से कनेक्टेड रहती है.

8. एयर फ्रांस (Air France) सबसे बिजी एयरलाइंस में से एक है. फ्रांस में एयर फ्रांस हर रोज 1500 से ज्यादा फ्लाइट्स को ऑपरेट करती है. एयर फ्रांस 116 देशों के 312 जगहों पर उड़ान भरती है.

9. स्विस इंटरनेशनल एयरलाइंस (SWISS Airlines) स्विट्जरलैंड की सबसे बड़ी एयरलाइन है. ये एयरलाइन ज्यूरिख और जेनेवा से ऑपरेट करती है. स्विस एयरलाइंस स्टार एलाइंस का मेंबर है.

10. इस लिस्ट में भारत की इंडिगो एयरलाइन (INDIGO) भी शामिल है. इंडिगो का हेडक्वार्टर गुड़गांव में है. इडिंगो भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन है. इंडिगो एयरलाइन की शुरूआत साल 2006 में हुई थी.