दुनिया के कई देश अपनी अनूठी संस्कृतियों के लिए प्रसिद्ध हैं. जिनकी अपनी मान्यताएं और रीति-रिवाज हैं.
उनसे से कुछ ऐसे भी हैं जिनकी अपनी अलग सरकारी व्यवस्था भी है और वे दूसरे देशों से एकदम हटकर भी रहते हैं.
यूरोप में कुछ देश बहुत छोटे हैं, जैसे सैन मैरिनो और वेटिकन सिटी.
इनके अलावा इटली के पास सेबोर्गा नामक एक और जगह है. यहां 300 से भी कम लोग रहते हैं.
सेबोर्गा फ्रांसीसी सीमा के पास लिगुरिया क्षेत्र में स्थित है, लेकिन यह इटली का हिस्सा नहीं है.
ये देश कुल 14 किलोमीटर में है और इसके अपने नियम-कायदे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेबोर्गा इतना छोटा है कि इस इलाके में एक गांव भी ठीक से नहीं बस पाएगा.
इसे पिछले 1,000 साल से एक स्वतंत्र देश का दर्जा मिला हुआ है.
भले ही यह छोटा है, फिर भी इस देश में एंट्री के लिए पासपोर्ट और वीजा की जरूरत होती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस देश में अभी कुल 297 लोग हैं.
वर्तमान में, इस देश पर राजकुमारी नीना मेनेगेटो का शासन है, जो 2019 में रानी बनी थीं.