दुनिया का सबसे छोटा देश,
जहां रहते हैं 30 से भी कम लोग
अगर किसी से दुनिया के सबसे छोटे देश के बारे में पूछा जाए तो उसका जवाब वेटिकन सिटी होगा लेकिन यह सही जवाब नहीं है.
-------------------------------------
-------------------------------------
दुनिया का सबसे छोटा देश इंग्लैंड के पास स्थित है जिसका नाम सीलैंड है. यह खंडहर हो चुके एक समुद्री किले पर स्थित है.
-------------------------------------
इसका पूरा नाम है ‘प्रिंसिपैलिटी ऑफ सीलैंड’. इसे दुनिया का सबसे छोटा देश कहा जाता है. यहां की जनसंख्या मात्र 27 है.
सीलैंड का कुल क्षेत्रफल 250 मीटर (0.25 किलोमीटर) है. लेकिन जर्जर हालत में पहुंच गए इस किले को सीलैंड के अलावा रफ फोर्ट भी कहा जाता है.
-------------------------------------
इस देश को सेकेंड वर्ल्ड वॉर के दौरान बनाया गया था.
-------------------------------------
सीलैंड को अंतरराष्ट्रीय मान्यता नहीं मिलने के बाद भी यहां की अपनी मुद्रा और स्टाम्प टिकट है.
-------------------------------------
इस देश में रहने वाले 27 लोग अंग्रेजी भाषा में बातचीत करते हैं.
-------------------------------------
Related Stories
Gold Rate Today 22 November 2024 | भारत में आज का सोने का भाव
Silver Rate Today 22 November 2024 | भारत में आज का चांदी का भाव
कभी भी मुफ्त में न लें ये चीजें, आती है कंगाली
मिठाइयां खाकर भी आशीष चंचलानी ने घटाया 40 किलो वजन, जानिए टिप्स