World Atlas की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में जंगली बाघों की संख्या सबसे ज्यादा है. भारत में 2,967 जंगली बाघ हैं.
बाघों की संख्या के मामले में रूस दूसरे नंबर पर है. रूस में 540 जंगली बाघ हैं.
इंडोनेशिया में बाघों की संख्या 500 है और लिस्ट में यह देश तीसरे नंबर पर है.
जंगली बाघों के मामले में नेपाल चौथे नंबर पर है और यहां बाघों की संख्या 355 है.
थाईलैंड इस लिस्ट में 189 जंगली बाघों के साथ पांचवे नंबर पर है.
मलेशिया में जंगली बाघों की संख्या 150 है और यह छठे नंबर पर है.
बांग्लादेश का नंबर सातवें स्थान पर है और यहां जंगली बाघों की संख्या 106 है.
बाघों के मामले में भूटान आठवें नंबर पर है और यहां 103 जंगली बाघ हैं.
चीन की बात करें तो चीन में सिर्फ 50 जंगली बाघ हैं और यह नौवें नंबर है.
दसवें नंबर पर म्यांमार देश है जहां जंगली बाघों की संख्या 22 है.
वहीं, वियतनाम में 5 और लाओस में सिर्फ 2 जंगली बाघ हैं.