दुनिया के 10 सबसे विनाशकारी भूकंप
तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने कई लोगों को बेसहारा छोड़ दिया है. भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई जिसमें अब तक 4 हजार से अधिक लोगों की जानें जा चुकी हैं.लेकिन तुर्की और सीरिया में जो हुआ, इससे पहले भी कई देशों में हो चुका है. आइए जानते हैं उनके बारे में.
ये दुनिया का अब तक का सबसे खतरनाक भूकंप था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 9.5 मापी गई. इस जलजले की वजह से सुनामी आ गई थी जिसने कई देशों में जबरदस्त तबाही मचाई.
22 मई 1960, चिली
भूकंप के ये झटके अमेरिका के अलास्का में महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता 9.3 मापी गई. इसे उत्तरी अमेरिका में अब तक का सबसे घातक भूकंप माना जाता है. बताया जाता है कि उस दिन लगातार 4 मिनट तक अलास्का में धरती हिली थी.
27 मार्च 1964, अमेरिका
साल 2004 में भूकंप का केंद्र इंडोनेशिया का सुमात्रा था. भूकंप की तीव्रता 9.2 थी. इसका असर थाईलैंड, श्रीलंका से लेकर भारत तक दिखाई दिया था. आंकड़ों के अनुसार, इस आपदा में ढाई लाख लोगों की मौत हुई थी.
26 दिसंबर 2004, इंडोनेशिया
जापान के फुकुशिमा में आए जोरदार भूकंप में 18 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. भूकंप की तीव्रता 9 मापी गई. बताया जाता है कि भूकंप के बाद आए सुनामी की वजह से 5 लाख से ज्यादा लोगों पर सीधा असर पड़ा था.
11 मार्च 2011, जापान
चिली में साल 1960 के बाद 2010 में आए भूकंप ने भी जोरदार तबाही मचाई थी. भूकंप की तीव्रता 8.8 थी. चिली को भूकंप के लिहाज से काफी सेंसिटिव माना जाता है. चिली ‘पैसिफिक रिंग ऑफ फायर' पर बसा है.
27 फरवरी 2010, चिली
अक्टूबर 2005 में पाकिस्तान के क्वेटा में आए भूकंप में 75 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. घायलों की संख्या भी 80 हजार के पार थी। आंकड़ें बताते हैं कि इस जलजले में 2 लाख से ज्यादा लोग बेघर हुए थे.
साल 2004 में सुमात्रा में आए भूकंप के बाद इस भूकंप की तीव्रता 8.6 थी. हालांकि भूकंप का केंद्र जमीन के काफी नीचे होने की वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.
11 अप्रैल 2012, इंडोनेशिया
साल 2015 में नेपाल की राजधानी काठमांडू में आए भूकंप में 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. रुक-रुककर कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में भी झटके महसूस किए गए.
25 अप्रैल 2015, नेपाल
गुजरात के भुज में आए भूकंप ने लाखों घरों को तबाह कर दिया था. इस जलजले में 20 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे. ये भारत में महसूस किए गए सबसे ज्यादा विनाशकारी भूकंप में से एक है.
26 जनवरी 2001, भारत
अक्टूबर 2005 में पाकिस्तान के क्वेटा में आए भूकंप में 75 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. घायलों की संख्या भी 80 हजार के पार थी। आंकड़ें बताते हैं कि इस जलजले में 2 लाख से ज्यादा लोग बेघर हुए थे.
8 अक्टूबर 2005, पाकिस्तान
हैती में आए इस भूकंप की तीव्रता 7 थी लेकिन इसमें 1 लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. सबसे ज्यादा तबाही हैती की राजधानी पोर्ट ओ प्रिंस में मची थी.
12 जनवरी 2010, हैती