समुद्री कछुओं को ऐसे बचाएं

समुद्र को स्वस्थ रखने के लिए कछुओं ने 10 करोड़ से ज्यादा समय से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

लेकिन दुख की बात है कि मानवीय गतिविधियों से उनपर काफी खतरा आ गया है.

कछुओं को इन्हीं खतरों से बचाने के लिए हम हर साल वर्ल्ड टर्टल डे मनाया जाता है. इन्हें बचाने के लिए आप अपने स्तर भी कई सारे काम कर सकते हैं.  

अपना प्लास्टिक कचरा कम करें. समुद्री कछुए इस प्लास्टिक को खाते हैं और फिर अस्वस्थ हो जाते हैं या मर जाते हैं.

लकड़ी, बांस, कागज, या अन्य बायोडिग्रेडेबल सामग्री से बने डिस्पोजेबल आइटम चुनें और प्लास्टिक स्टोरेज कंटेनर के बजाय ग्लास कंटेनर का उपयोग करना शुरू करें. 

अगर कहीं समुद्र किनारे आपको कछुओं का घोंसला दिख रहा है तो वहां लाइट बंद कर दें. लाइट से उनके सफलतापूर्वक प्रजनन की संभावना कम हो जाती है. 

अगर आप छुट्टी पर समुद्री बीच पर जा रहे हैं तो कछुओं से बनी कोई भी वस्तु न खरीदें.

समुद्र पर अपना कोई कचरा न छोड़ें. अपना सामान अपने साथ लेकर जाएं.

समुद्र तट की सफाई करने में भाग लें. या कछुओं को बचाने के लिए जो भी प्रयास किया जा रहा है उसमें हाथ बटाएं.

समुद्री कछुओं को आप घर से बचा सकते हैं. इनके बारे में पढ़ें और दूसरों को भी इन्हें बचाने के लिए प्रेरित करें.