Photo Credits: Pixabay & @FirstCNGBike/X
CNG से चलने वाली गाड़ियों के बारे में आपने तो जरूर सुना होगा लेकिन भारत की सड़कों पर अब CNG से चलने वाली बाइकें भी नजर आएंगी.
बजाज ने दुनिया की पहली सीएनजी बाइक को लॉन्च कर दिया है. इसका नाम बजाज फ्रीडम 125 है.
ऐसे में लोगों के मन में कई सवाल होंगे कि आखिर ये बाइक किस तरह की है. इसकी कीमत कितनी है. फीचर्स क्या हैं. हम आपको सब कुछ बताते हैं.
बजाज फ्रीडम 125 को भारतीय कंपनी बजाज ऑटो ने तीन वैरिएंट्स फ्रीडम ड्रम, ड्रम LED, डिस्क LED के नाम से लॉन्च किया है.
इस बाइक को आप CNG और पेट्रोल दोनों से चला सकते हैं. 2 लीटर का पेट्रोल और 2 किलोग्राम का सीएनजी टैंक दिया गया है. जिसकी रेंज 330 किलोमीटर है.
बाइक में 124.58 cc का एयर कूल्ड इंजन है जो 9.5hp और 9.7Nm का पीक टॉर्क देगा. बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं.
एक बटन दिया गया है जिससे आप बाइक को पेट्रोल और CNG मोड पर कर सकते हैं. सहूलियत के लिए दोनों ही टैंक पर अलग-अलग फिलर केप दिया गया है.
अगर हम 125cc वाली पेट्रोल से चलने वाली बाइक से तुलना करें तो यह बाइक रोज 50 प्रतिशत पैसे बचाएगी. यानी 5 साल में 75000 हजार रुपए तक बचा सकती है.
अगर माइलेज की बात करें तो CNG मोड पर 102 km/kg और पेट्रोल मोड पर 6 km/l लीटर का माइलेज देगी. वहीं कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 95 हजार रुपये से शुरू होती है.