दुनिया की पहली फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली गाड़ी बनकर तैयार है.
फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली गाड़ी टोयोटा इनोवा पूरी तरह से इथेनॉल पर चलेगी.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पिछले कई साल से कार निर्माताओं को ऐसे वाहन बनाने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं.
दुनियाभर में वैकल्पिक ईंधन का उपयोग करने पर जोर दिया जा रहा है.
फ्लेक्स फ्यूल पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाता है और डीजल और पेट्रोल से ज्यादा पर्यावरण-अनुकूल हैं.
इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हाइड्रोजन से चलने वाली कार लॉन्च कर चुके हैं.
अब इलेक्ट्रिक कार टोयोटा मिराई लॉन्च करने के बाद टोयोटा इनोवा लॉन्च किया हो रही है.
टोयोटा इनोवा 100 प्रतिशत इथेनॉल पर चलती है.
दरअसल, पिछले कुछ समय से बायोफ्यूल को लेकर चर्चा बढ़ती जा रही है.
माना जा रहा है कि बायोफ्यूल की मदद से पेट्रोलियम के आयात पर खर्चा कम किया जा सकता है.
ऑटो इंडस्ट्री में हाइब्रिड कार की डिमांड बढ़ रही है. टोयोटा, मारुति सुजुकी, होंडा सिटी पहले ही हाइब्रिड गाड़ियां लॉन्च कर चुके हैं.