किस देश में है सबसे बड़ा  रेलवे स्टेशन?

(Photos Credit: Getty)

लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए कई सारे साधनों का सहारा लेते हैं. लंबी दूरी की यात्रा के लिए ज्यादातर लोग ट्रेन का सहारा लेते हैं.

रोजाना लाखों लोग ट्रेन में सफर करते हैं. रेल नेटवर्क भारत समेत कई देशों की लाइफलाइन है.

रेलवे से जुड़े कई सारे फैक्ट्स भी हैं. कर्नाटक का हुबली रेलवे स्टेशन भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है.

भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन तो हुबली में है लेकिन दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कहां है? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन अमेरिका में है. न्यूयॉर्क का ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल दुनिया का सबसे रेलवे स्टेशन है.

2. ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल में 44 प्लेटफॉर्म हैं. इस रेलवे स्टेशन में 67 ट्रैक्स हैं. इनमें से कुछ तो अंडरग्राउंड हैं.

3. दुनिया का सबसे बड़े रेलवे स्टेशन को बनने में लगभग 10 साल का समय लगा था. साल 1913 में ये रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हुआ था.

4. ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल लगभग 48 एकड़ में फैला हुआ है. इस रेलवे स्टेशन से हर रोज लगभग डेढ़ लाख लोग सफर करते हैं.

5. कहा जाता है कि इस रेलवे स्टेशन पर एक सीक्रेट प्लेटफॉर्म भी है. ये होटल न्यूयॉर्क के एक होटल के नीचे है. इसका इस्तेमाल रेगुलर सर्विस के लिए नहीं किया जाता है.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.