रहने के मामले में ये हैं दुनिया के सबसे महंगे शहर

ईसीए इंटरनेशनल की कॉस्ट ऑफ लिविंग रैकिंग के अनुसार, दुनिया के सबसे महंगे शहरों की लिस्ट जारी की गई है. 

ईसीए इंटरनेशनल की इस रिपोर्ट में न्यूयॉर्क (USA) रहने के मामले में सबसे महंगा शहर है.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर चीन का शहर हांगकांग है. पिछले वर्ष यह यह पहले स्थान पर था.

स्विट्जरलैंड का जेनेवा शहर रहने के मामले तीसरा सबसे महंगा शहर है.

लंदन (UK) रहने के मामले में चौथा सबसे महंगा शहर है.

इस लिस्ट में सिंगापुर पांचवे स्थान पर है. पिछले वर्ष यह शहर 13वें नंबर था.

Switzerland का Zurich शहर इस सूची में छठे स्थान पर है. यह पिछले वर्ष यह 7वें स्थान था.

सैन फ्रांसिस्को दुनिया का 7वां सबसे महंगा शहर है. पिछले साल यह 11वें नंबर पर था.

इस्राइल का तेल अवीव 8वां सबसे महंगा शहर है. 2022 में यह 6वें स्थान पर था.