सोने से ज्यादा महंगे हैं ये फूल 

बाजार में आपने कई तरह के फूल देखे होंगे, खरीदे होंगे... जिनका इस्तेमाल आप अपने घरों की साज-सजावट, पूजा- पाठ आदि कई कामों में करते हैं. 

लेकिन क्या आपको पता हैं कि बहुत से ऐसे फूल भी है जिनकी कीमत लाखों में होती हैं. आइए जानते हैं इन फूलों के बारे में.

जूलियट रोज जूलियट रोज दुनिया के सबसे महंगी गुलाबो में से एक है. अपनी खूबसूरती और नरम खुशबू के लिए जाने जाने वाले इस फूल की कीमत 15.8 मिलियन डॉलर हैं, जिसे उगाने में 15 साल का समय लगता हैं. 

शेनझेन नोंगके आर्किड यह फूल चीन के वैज्ञानिकों द्वारा लैब्रटॉरी में बनाया गया. अपनी दुर्लभता और सुगंध के कारण इस फूल को उगाने में आठ साल लगते हैं. बात दें 2005 में इसकी कीमत 86 लाख रुपए थी.

किंबरली ऑर्किड   यह केवल मलेशिया के किंबरली नेशनल पार्क में पाया जाता हैं. "गोल्ड ऑफ किंबरली" के नाम से जाना जाने वाला यह फूल अपनी दुर्लभता और आकर्षकता के कारण 5.30 लाख में बिकता है. 

सैफरन क्रोकस सैफरन के फूल से प्राप्त होने वाला केसर दुनिया का सबसे महंगा मसाला है. 80 हजार फूलों से मात्र 500 ग्राम ही केसर मिलती हैं. यह फूल छोटे आकार का होता है, लेकिन इसकी कीमत इसकी दुर्लभता और केसर की मांग के कारण बहुत अधिक होती है. 

मिडिलमिस्ट रेड इस फूल की केवल दो प्रजातियां के ही दुनिया में पाई जाती हैं, एक न्यूज़ीलैंड में और दूसरी इंग्लैंड. सुंदरता और दुर्लभता के कारण इसकी कीमत 3 लाख रुपये होती हैं. 

ग्लोरिओसा ग्लोरिओसा फूल अपनी अनूठी आकृति और चमकदार रंगों के लिए जानी जाती हैं. यह ज्यादातर अफ्रीका और एशिया में पाया जाता है. इसकी एक फूल 900 रुपए की होती हैं . 

लिली ऑफ द वैली ये अनोखे सफ़ेद फूल टहनियों में उगते हैं. अपनी मीठी खुशबू के साथ दुनिया भर में ठंडी जगहों पर होते हैं. अवर लेडी टीयर्स के नाम से बिकने वाले इस फूल की कीमत 12.75 लाख प्रति गुच्छा हैं. 

लिसिएंथस बैंगनी रंग का यह फूल 5 सेंटीमीटर तक बढ़ता है. साथ ही इसे कागज का फूल भी कहते हैं. बाजार में इसकी कीमत 30 लाख प्रति बंच होती हैं.