ये हैं दुनिया के सबसे खराब बॉस

कहते हैं बॉस अगर अच्छा मिले तो काम की आधे से ज्यादा परेशानी सुलझ जाती है. 

लेकिन लगभग हर किसी का एक भयानक बॉस से सामना हुआ ही है. खराब बॉस हालात को बद से बदतर बना सकते हैं. 

हालांकि, दुनिया के सबसे खराब बॉस की लिस्ट भी है, जिनमें 8 लोग शामिल हैं.

बेटर डॉट कॉम के सीईओ विशाल गर्ग ने जूम कॉल पर 900 लोगों को निकाला था. जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी. 

स्कॉट रूडिन के बारे में कहा जाता है कि वह लोगों पर चीजें फेंकने के लिए बदनाम थे. 

फेमस फिल्ममेकर जेम्स कैमरून अवतार के सेट पर लोगों के फोन दीवार पर चिपकाने के लिए मशहूर थे. 

1973 में यांकीज खरीदने वाले जॉर्ज स्टीनब्रेनर ने कथित तौर पर चेहरे पर बाल होने के कारण लोगों को नौकरी से निकाल दिया था. 

न्यूजीलैंड के मुर्रे गार्डिनर को जब पता चला कि उनकी बाईपास सर्जरी सफल नहीं हुई है तो उनके बॉस ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया था. 

रूस में एक मिनीबस कंपनी के मालिक ने उन कर्मचारियों पर गोली चला दी थी जो सैलरी डिडक्शन और उनके पासपोर्ट छीनने का विरोध कर रहे थे.

लॉन्ग आइलैंड की कर्मचारी डेबी स्टीवंस को उसके बॉस ने नौकरी से निकाल दिया था. ये वही हैं जिन्होंने होने बॉस को अपनी किडनी दान की थी.