भारत के इस शहर में लगता है सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम

(Photos Credit: Meta AI/X)

बढ़ते शहरीकरण ने शहरों में यातायात की स्थिति को बेहद ही चुनौती पूर्ण बना दिया है. इसी का नतीजा है की आज शहरों में गाड़ियां चलती नहीं बल्कि रेंगती है.

एशियन डेवलपमेंट बैंक के मुताबिक, शहरों की बढ़ती आबादी के कारण हर 6 साल में शहरी गाड़ियों की संख्या दोगुनी हो जाती है. टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स ने अपने रिपोर्ट में 55 देशों के 387 शहरों का ट्रैफिक ट्रेंड डेटा जारी किया है.

इसमें भारत के भी चार शहर शामिल है जहां सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम देखने को मिलता है.

हालांकि, आपको ये जानकर हैरानी होगी की भारत के जिस शहर में सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम लगता है वह मुंबई या दिल्ली नहीं बल्कि बंगलुरु है. 

ट्रैफिक के मामले में बंगलुरु ग्लोबल रैंकिग में छठे नंबर पर है. यहां पर आपको 10 किमी की दूरी तय करने में 28 मिनट 10 सैकेंड का समय लगता है. 

वहीं, भारत में दूसरा सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम वाला शहर पुणे है. ग्लोबल रैंकिग में पुमे सातवें नंबर पर है. यहां पर 10 किमी की दूरी तय करने में 27 मिनट 50 सैकेंड लगते हैं.  

ट्रैफिक जाम वाले शहरों में तीसरे स्थान पर देश की राजधानी दिल्ली है. नई दिल्ली में 10 किमी की दूरी तय करने के लिए औसतन 21 मिनट व 40 सैकेंड का समय लगता है. दिल्ली की ग्लोबल रैंकिंग 12 है. 

ट्रैफिक के मामले में भारत में चौथे स्थान पर भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई है. मुंबई में 10 किमी की दूरी तय करने में 21 मिनट व 20 सैकेंड का समय लगता है. ग्लोबल रैंकिंग में मुंबई 14वें नंबर पर है. 

ग्लोबल लेवल पर बात करें तो लंदन ट्रैफिक जाम के मामले में नंबर एक पर, जहां 10 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए औसतन 37 मिनट व 20 सैकेंड का समय लगता है.