धूप से चलने वाली दुनिया की पहली कार 

कुछ समय पहले डच कंपनी ने दुनिया की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार बनाने का दावा किया था. अब इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया है.

Courtesy : lightyear

इस कार को इलेक्ट्रिक कार के भविष्य के रूप में देखा जा रहा है. ये कार न पेट्रोल से और न ही बिजली ये चलती है.

Courtesy : lightyear

इस कार की बॉडी पर सोलर पैनल इस्तेमाल किए गए हैं जो इस कार को सबसे खास बनाते हैं. ये धूप से चलती है.

Courtesy : lightyear

इन सोलर पैनल की मदद से धूप निकलते ही आप अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं. 

Courtesy : lightyear

लाइटइयर0 नाम की इस कार में 60 किलोवाट का बैटरी पैनल दिया गया है. जो फुल चार्ज होने पर 700 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है. 

Courtesy : lightyear

जिन देशों में सर्दी कम और धूप ज्यादा पड़ती है, वहां इस कार को काफी समय तक चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Courtesy : lightyear

सोलर कार निर्माता कंपनी ने इस कार की शुरूआती कीमत 2.1 करोड़ रुपये रखी है. 

Courtesy : lightyear


लाइटइयर0 नाम की ये सोलर कार दुनिया की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार बन गई है.

Courtesy : lightyear