दुनिया के महान रेसलरों में से एक दलीप सिंह राणा यानी द ग्रेट खली का जन्म 27 अगस्त 1972 को हिमाचल प्रदेश के धिराना गांव में हुआ था.
-------------------------------------
खली का जन्म एक किसान परिवार में हुआ. वह बचपन से लंबे-चौड़े थे, जो एक्रोमेगाली नामक बीमारी का नतीजा था.
-------------------------------------
खली का बचपन काफी गरीबी में बिता, यहां तक कि उनके परिवार के पास इतने पैसे नहीं थे कि वे उन्हें पढ़ा सकें.
-------------------------------------
उन्हें घर का खर्च चलाने के लिए दूसरे भाइयों की तरह मेहनत मजदूरी करनी पड़ी थी.
-------------------------------------
दिलीप को स्कूल में फीस नहीं जमा करने की वजह से बाहर कर दिया गया था. उस दिन खली ने फैसला किया था कि वह एक दिन बड़ा आदमी बनकर दिखाएंगे.
-------------------------------------
जब दलीप शिमला में एक सुरक्षा गार्ड के रूप में नौकरी कर रहे थे, तो उसी दौरान पड़ोसी राज्य पंजाब के एक पुलिस अधिकारी की नज़र उन पर पड़ी.
-------------------------------------
उन्होंने दलीप को पंजाब पुलिस में भर्ती होने का ऑफर दिया था. इसके बाद खली ने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा और पुलिस फोर्स में रहते बॉडी बिल्डिंग शुरू कर दी.
-------------------------------------
जल्द ही उन्हें यूएसए में विशेष कुश्ती प्रशिक्षण के लिए चुना गया. शुरू में उन्होंने जापान और मैक्सिको में जाकर कुश्ती लड़ी.
-------------------------------------
2 जनवरी 2006 को वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) द्वारा अनुबंध पर हस्ताक्षर करने वाले खली पहले भारतीय पेशेवर पहलवान बने.