By: GNT Digital
आपने कभी न कभी रेल का सफर जरूर किया होगा.
लाखों लोग रोजाना एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए ट्रेन से सफर करते हैं.
आंकड़ों में देखें तो भारतीय रेलवे 68 हजार किमी से ज्यादा ट्रैक के साथ विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है.
यात्रा के दौरान आपकी नजर ट्रेन के सबसे पिछले वाले डिब्बे पर जरूर गई होगी. जहां बड़े और बोल्ड में X लिखा होता है. लेकिन क्या आप इसके बार में जानते हैं कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या है ? चलिए जानते हैं.
रेलवे के अनुसार ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर लिखा जाने वाला X का निशान यात्रियों या आम लोगों के लिए नहीं होता. यह रेल अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए होता है.
जिस डिब्बे पर X का निशान है इसका मतलब वह ट्रेन का आखिरी डिब्बा है. ऐसे में रेल अधिकारी उस X को देखकर आश्वस्त हो जाते हैं कि ट्रेन बिना किसी कोच को छोड़े गुजरी है.
अगर सबसे पिछले डिब्बे पर X का निशान नहीं है तो इसका मतलब है कि आखिरी डिब्बा ट्रेन से अलग हो गया है और पीछे छूट गया है.
जब रेलवे अधिकारी या कर्मचारी को पिछले डिब्बे पर X का निशान नहीं दिखता तो वह तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल रूम में देता है.