Xiaomi लाया नया फोन, कैमरा DSLR जैसा
Xiaomi 13 Ultra को Leica ट्यून क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है.
courtesy - Xiaomi Twitter
इसका प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX989 1-इंच सेंसर के साथ आता है. सेल्फी लेने के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है.
courtesy - Xiaomi Twitter
इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. जो हाइबरनेशन मोड के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि फोन 1% बैटरी रहने पर भी 1 घंटे तक ऑन रह सकता है.
courtesy - Xiaomi Twitter
ये 90W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. जिससे फोन महज 34 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है.
courtesy - Xiaomi Twitter
सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. ये IP68 रेटेड डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के साथ आता है.
courtesy - Xiaomi Twitter
Xiaomi 13 Ultra 6.73 इंच एमोलेड WQHD+ डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसमें 2600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है.
courtesy - Xiaomi Twitter
फोन को Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस किया गया है. जो एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर चलता है.
courtesy - Xiaomi Twitter
इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CNY 5,999 (लगभग 71,600 रुपये) हैं.
courtesy - Xiaomi Twitter
courtesy - Xiaomi Twitter
Xiaomi 13 Ultra फिलहाल चीन में लॉन्च हुआ है. कंपनी ने अभी तक इसे भारत सहित चीन के बाहर के बाजारों में लॉन्च करने की घोषणा नहीं की है.