Xiaomi लाया पावरफुल टैबलेट, 14 इंच स्क्रीन और बड़ी बैटरी से है लैस
शाओमी अपने हैवी स्पेसिफिकेशन वाले नए टैबलेट Xiaomi Pad 6 Max को 14 अगस्त को लॉन्च किया है.
Xiaomi Pad 6 Max में 14 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. जो 144Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. साथ ही डॉल्बी विजन दिया गया है.
इसमें 240Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है. इसके साथ ही स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है.
इस टैबलेट में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है, जो Android 13 बेस्ड MIUI 14 पर रन करता है.
Xiaomi के इस टैबलेट के पीछे की तरफ 50MP+2MP का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. आगे की तरफ 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
टैबलेट में 10,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. जो लंबे समय तक चलने वाली बैटरी है.
Xiaomi Pad 6 Max में 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
Xiaomi Pad 6 Max में हरमन कार्डन द्वारा ट्यून किए गए 8 स्पीकर दिए गए हैं.
कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने टैबलेट में Wi-Fi 6e, dual-band, 5.3 ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है.